बिहार

पहले अपराध मुक्त बिहार बनाएं फिर पीएम बने नीतीश – रामविलास

बिहार में 2019 के पीएम पद की दावेदारी को लेकर सियासी बहस छिड़ गई है। सबसे ज्यादा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम को लेकर बयान बाजी चरम पर है। महागठबंधन के बड़े साझीदार राजद सुप्रीमो लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के नितीश के समर्थन में दिए बयान के बाद राजनीति चरम पर है। वहीं अब सियासी बयान बाजी में एलजेपी सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री रामविलास ने इसे लेकर नीतीश पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि नीतीश को पीएम बनने से पहले अपराध मुक्त बिहार बनाने पर ध्यान देना चाहिए। रामविलास ने कहा कि पिछले तीन-चार महीने में चार दारोगा की हत्या हुई है। सरकार विधि व्यवस्था के मोर्चे पर बिल्कुल फेल है। गौरतलब है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि नीतीश पीएम बन सकते हैं। उसके बाद उनका साथ तेजस्वी ने भी दिया था। वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि नीतीश के मजबूत होने से राहुल गांधी मजबूत होंगे। वही सूबे में कानून व्यवस्था की बिगड़ी हालात ने विपक्ष को सरकार पर हमले का सुनहरा मौका दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!