गोपालगंज

गोपालगंज: आंगनवाड़ी सेविका, जीविका एवं आशा के बीच वितरित किया गया मास्क एवं सेनेटाइजर

गोपालगंज: कोरोना महामारी को लेकर हर जगह सतर्कता बरती जा रही है। कई जगहों पर भूखों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है तो कर्मियों को महामारी से बचकर कार्य करने को लेकर मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में कटेया प्रखंड के बैरिया एवं बेलही पंचायत के आंगनवाड़ी सेविका, जीविका और आशा दीदी के बीच स्वास्थ्य केंद्र पर मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया। सेविका, जीविका एवं आशा दीदी भी महामारी में अपना अपना योगदान दे रहे हैं।

इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने उनके सहयोग की सराहना की। साथ ही कहा कि आप लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मास्क एवं सेटेनाइजर दिया जा रहा है।साथ ही अन्य राज्य से जो भी व्यक्ति इस समय आ रहे हैं इसकी सूचना प्रखंड मुख्यालय को तुरंत दें और उन्हें कोरेंटाइन सेंटर भेजने में सहयोग करें।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, अंचलाधिकारी अफजल हुसैन, डॉ विकास कुमार,जिला परिषद उपाध्यक्ष अमित कुमार राय, मुखिया बृज बिहारी कुशवाहा, श्रवण यादव व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!