गोपालगंज

गोपालगंज के कटेया में लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले दुकानों को प्रशासन ने कराया बंद

गोपालगंज के कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ले पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की शाम बैठक कर बिहार को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है। इसके बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो चुकी है। रविवार के दिन जहां क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन किया। वहीं सोमवार के दिन लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले दुकानदार अपनी दुकानों को खोलने लगे। इसकी सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली प्रशासन में त्वरित कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले दुकानों को बंद कराने निकल पड़े।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, अंचलाधिकारी अफजल हुसैन, थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी, पुलिस पदाधिकारी बबन सिंह, महावीर उरांव व अन्य पदाधिकारियों के साथ चेयरमैन राजेश कुमार राय भी दुकानों को बंद कराने के लिए निकल पड़े।

इस दौरान प्रशासन थाना क्षेत्र के कटेया नगर, सिधवनिया, गौरा, बगही, सोहनरिया एवं अन्य बाजार व चौक चौराहों पर खुले दुकानों को बंद करवाया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों को अपनी दुकान को बंद करने की अपील करते नजर आए। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के तहत केवल दवा दुकान, दूध की दुकान, सब्जी, किराना की दुकान, पेट्रोल पंप, सीएनजी को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहेगी।उन्होंने आम जनता से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील करते हुए बिना वजह बाजार एवं चौक-चौराहों व सड़कों पर न निकालने की अपील की।

वहीं क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी दौरा करती नजर आई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!