विदेश

IS के मूर्ख लोग कर सकते हैं परमाणु हथियारों का इस्तेमाल: बराक ओबामा

वैश्विक परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आतंकी संगठन IS के परमाणु हथियार इस्तेमाल करने के खतरे को जाहिर करते हुए कहा कि IS के ‘मूर्ख लोग’ और अन्य आतंकवादियों को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए और सहयोग की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आईएसआईएल (आईएस समूह) रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल पहले ही सीरिया और इराक में कर चुका है, जिसमें मस्टर्ड गैस भी शामिल है।’

ओबामा ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि अगर इन मूर्ख लोगों के हाथ में एक परमाणु बम या परमाणु सामग्री लग गई तो वे निश्चित तौर पर उसका इस्तेमाल अधिक से अधिक बेगुनाह लोगों को मारने के लिए करेंगे।’

वैश्विक परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक में विश्व के बड़ी संख्या में नेताओं ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का जोर परमाणु सामग्री के वैश्विक जखीरे को सुरक्षित करना है, जिसमें से काफी हिस्से का इस्तेमाल चिकित्सकीय एवं ऊर्जा उद्योग में होता है। ओबामा ने कहा कि करीब दो हजार टन विखंडनीय सामग्री के अंबार विश्व में असैन्य एवं सैन्य प्रतिष्ठानों में हैं, जिसमें से कुछ उचित सुरक्षा के बिना हैं।

ओबामा ने कहा, ‘प्लूटोनियम का एक छोटा सा हिस्सा, करीब एक सेब के आकार से हजारों बेगुनाह व्यक्तियों की हत्या की जा सकती है और उन्हें घायल किया जा सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘वह एक मानवीय, राजनीतिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय तबाही होगी, जिसके वैश्विक प्रभाव दशकों तक रहेंगे।’

परमाणु सुरक्षा सम्मेलन का मुख्य जोर विखंडनीय पदार्थ के जखीरे पर है, लेकिन अन्य परमाणु चिंताओं ने भी ध्यान खींचा है, जिसमें उत्तर कोरिया और उसके द्वारा लगातार परमाणु उपकरण एवं बैलैस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करना शामिल है।

परमाणु सुरक्षा सम्मेलन की शुरुआत गुरुवार को हुई थी, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने पूर्वी एशियाई नेताओं के बीच इस बात को लेकर आम सहमति बनाने का प्रयास किया था कि उत्तर कोरिया पर कैसे प्रतिक्रिया जतायी जाए। ओबामा ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गुएन हाई से मुलाकात के बाद कहा, ‘हम उत्तर कोरिया के उकसावे के खिलाफ बचाव को लेकर अपने प्रयासों पर एकजुट हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!