सीवान

सिवान में एनआरसी व सीएए के विरोध में निकला मशाल जुलूस, 29 जनवरी को भारत बंद का आह्वान

सिवान: नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों ने 29 जनवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। इसमें प्रमुख रूप से बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल है जो इस बंद को सफल बनाने के लिए आज देश भर के कई कार्यक्रमों को आयोजित किया है। इसी क्रम में आज सिवान में मशाल जुलूस निकाला। जुलुस के दौरान कार्यकर्ता सीएए व एनआरसी वापस लो का नारा लगा रहे थे। जुलूस की शुरुआत शहर के डीएवी मोड़ से से करते हुए बड़ी मश्जिद, थाना रोड, दर्बाद रोड, जेपी चौक पर संपन्न हुआ। बुधवार को इस मुद्दे पर भारत बंद के आह्वान को भी समर्थन का एलान किया गया।

बंद करने के संदर्भ में कई संगठनों ने व्यापारियों ने अपना समर्थन दिया। मुस्लिम समाज ने भी अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। इधर, शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने एक सुर में फैसला किया है कि 29 जनवरी को सड़कें जाम की जाएंगी। उनका कहना है कि सरकार अपने प्रतिनिधि भेजेगी, उसके बाद भी विरोध यूं ही जारी रहेगा।

मौके पर मनोज प्रदीप यादव, दीपक सम्राट, पप्पू चमार, नेमत गाँधी, डॉ दिनेश मोर्य, इमामुल हक, अजय सन्नीर समेत कई लोग मौजूद थे।

One thought on “सिवान में एनआरसी व सीएए के विरोध में निकला मशाल जुलूस, 29 जनवरी को भारत बंद का आह्वान

  • चन्दन कुमार कुशवाह

    मेरा न whatsaap ग्रुप में जोड़ा जाए

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!