सीवान

सिवान: शिक्षकों के सामूहिक तबादले व एमडीएम की जांच को ले ग्रामीण अनिश्चितकालीन अनशन पर

सिवान के हसनपुरा  प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में  विद्यालय प्रशासन के निरंकुश रवैये से क्षुब्ध तथा अपने नौनिहालो के बेहतर भविष्य को ले अपने 3 सूत्री मांगों के समर्थन में हरपुर-कोटवा के ग्रामीण मंगलवार को पूर्व सचिव पति पप्पू सिंह व नीरज कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठ गये। इस दौरान अनशन पर बैठे ग्रामीण हाथो में एचएम व शिक्षकों का तबादला हो, एमडीएम की जांच हो, 8 माह से बंद एमडीएम बिना जांच के चालू लिखे तख्तियां व बैनर लिए हुये थे।

इस संबंध में भूमिदाता वीरेंद्र सिंह समेत ग्रामीणों में उपेंद्र कुमार सिंह, उत्तम सिंह, जगरनाथ राम, कृष्णा सिंह, रामपुकार सिंह, वार्ड सदस्य छट्ठू ठाकुर, आबिद अंसारी, बबन राम छात्रा अनिशा सिंह आदि  ने बताया कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर न होकर राजनीति का अखाड़ा बन गया है। स्कूल प्रशासन को नौनिहालो की कोई चिंता नही है। विद्यालय में प्रार्थना नही होता, न ही हाजरी बनाई जाती है। बच्चे 12 बजे ही विद्यालय से घर आ जाते है। पूछने पर बताते है कि छुट्टी हो गया। शिक्षक नही आये थे। विद्यालय के बच्चे विगत वर्ष से छात्रवृति, पोशाक से वंचित है। स्कूल में शिक्षकों की मर्जी चलती है। जब मन हुआ आये। जब मन हुआ छुट्टी कर घर चले गये।  ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत प्रखंड के संबंधित अधिकारियों से भी की गई। परन्तु नतीजा शिफर निकला। थक हार कर ग्रामीण शिक्षकों के सामूहिक तबादले, एमडीएम की जांच की मांग करते हुये अनशन पर बैठ गये। इस सबंध में सहायक एचएम परवेज असरफ ने बताया कि अनशन की जानकारी विद्यालय परिवार को नही है। शिक्षक समय पर आते है और पूरी निष्ठा से अपने कार्यो का निर्वहन करते है। सही है कि अप्रेल 2019 से एमडीएम बंद था। परंतु पिछले सप्ताह से प्रतिदिन एमडीएम बन रहा है। वही स्थानीय मुखिया संजय कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्व सचिव पति पप्पू सिंह व नीरज कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह द्वारा अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिये ग्रामीणों को बरगला कर अनशन का ढकोसला कराया जा रहा है। इस संबंध में बीईओ डॉ0 राजकुमारी ने बताया कि अनशनकारियों से बात कर बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुये विद्यालय के कार्य सुचारू रूप से चलाने की अपील की गई है। उनकी मांगों व वस्तु स्थिति से वरीय पदाधिकारियो को अवगत कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!