गोपालगंज में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
गोपालगंज: पूरे देश में आज मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर गोपालगंज में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वोटर्स डे के मौके पर मुख्य कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर में किया गया. जहा डीएम अरशद अजीज ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इसके अलावा हथुआ अनुमंडल में भी मतदाता दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमण ने किया. मतदाता दिवस कार्यक्रम के दौरान जिले के कई विभागों के आला पदाधिकारी भी शामिल हुए और इस मतदाता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया.
डीएम अरशद अजीज ने बताया की यह मतदाता दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है. इस मौके पर देश के जो भी नौजवान 18 वर्ष के हो गए है. उन्हें मतदाता सूचि में शामिल करना है. इसके साथ ही 01 जनवरी 2020 तक जितने भी युवा 18 वर्ष के हो गए है. वे मतदाता बन जाए. क्योकि आगामी आने वाले दिनों में जो भी मतदान हो उसमे वे स्वस्थ तरीके से मतदान करे. निर्भय और बिना डरे हुए वे मतदान करे. देश के हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे. तभी देश के तरक्की संभव है.