गोपालगंज

गोपालगंज: पुल निर्माण के लिए संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

गोपालगंज के फुलवरिया क्षेत्र के श्रीपुर ओपी अंतर्गत राजपुर गांव के समीप दुलारपुर उप वितरणी नहर पर बरसों पूर्व निर्मित पुलिया के स्थान पर पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ताओं ने गुरुवार से धरना शुरू कर दिया। हाथ में बैनर तथा तख्ती लिए धरना पर बैठे समिति के सदस्यों ने कहा कि जब तक पुल निर्माण कार्य कराने की दिशा में विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासन द्वारा पहल नहीं किया जाता है तब तक हम लोगों का धरना जारी रहेगा। इससे संबंधित जानकारी पत्र के माध्यम से स्थानीय तथा जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए विभाग के वरीय पदाधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है।

टीम का नेतृत्व कर्ता वार्ड सदस्य सुरेंद्र यादव ने बताया कि लगभग 60 वर्ष पूर्व राजपुर गांव के समीप नहर पर पुलिया निर्माण कराया गया था। जो वर्तमान में नहर का तट एवं पक्कीकरण कार्य कराया जा रहा है। जिसको विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिया को तोड़ दिया गया है। जिसके चलते 50 गांव के ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। 8 किलोमीटर की दूरी तय कर ग्रामीण मजिरवां में मुख्य पथ पर निर्मित नहर पुल के माध्यम से अपने कार्यों का संपादन करते हैं। जबकि गांव का खेत खलिहान विद्यालय मंदिर मस्जिद नहर के उस पार है। स्कूली छात्र-छात्राओं को भी विद्यालय आने जाने में कठिनाइयां हो रही है। इतना ही नहीं भोरे से आने वाले लोग इसी रास्ते फुलवरिया प्रखंड कार्यालय हथुआ अनुमंडल कार्यालय तथा गोपालगंज स्थित न्यायालय एवं जिला अधिकारी के कार्यालय में अपने कार्यों का निष्पादन कराने के लिए जाते आते हैं। इधर पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन बाधित हो गया है। जबकि इसके बारे में विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि निर्माण होने तक हम लोगों का धरना जारी रहेगा। यदि इस पर भी निर्माण कराने की दिशा में विभाग व प्रशासन कदम नहीं उठाता है तो अंत में सभी धरनार्थी भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। जिसकी जवाबदेही स्थानीय तथा जिला प्रशासन के साथ-साथ विभाग की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!