गोपालगंज: 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए की गई बैठक
गोपालगंज के कटेया प्रखंड सभागार में सोमवार के दिन जल जीवन हरियाली को ले 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई ।
बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र में 26 किलोमीटर की दूरी में आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए 26 सेक्टर इंचार्ज एवं 260 सब सेक्टर इंचार्ज की प्रतिनियुक्ति की गई है। बैठक में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपील को भी बैठक में पढ़कर सुनाया गया।
मौके पर अंचलाधिकारी अफजल हुसैन, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, केआरपी महेश त्रिपाठी, बीआरपी संतोष तिवारी, भूपेश चौबे, हरेंद्र तिवारी, सत्यदेव कुमार, रत्नेश कुमार, विश्वरंजन स्वरूप पाठक,सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक,संकुल समन्वयक, आंगनवाड़ी सेविका, शिक्षा स्वयंसेवक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।