गोपालगंज

गोपालगंज में ट्रक ने छात्रा को कुचला, छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने सडक जाम कर किया आगजनी

गोपालगंज के थावे थाना के भगवान पुर गांव समीप गोपालगंज-बड़हरिया मुख्य पथ पर ट्रक ने पढ़ने जा रही छात्रा को कुचल दिया। जिससे वे गंभीर रुप से जख्मी हो गयी। जख्मी हालत मे छात्रा को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल मे भर्ती कराया। जहाँ छात्रा की नाज़ुक हालात देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। जहाँ गोरखपुर जाने के क्रम में छात्रा की मौत हो गयी।

बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव के सौकत अली की वर्षीय पुत्री रिजवाना खातुन अमैठी हाईस्कूल मे पढ़ने के लिए जा रही थी। इसी बीच थावे थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव समीप गोपालगंज-बड़हरिया मुख्य सड़क पर तेज गति मे आ रही ट्रक ने छात्रा को कुचल दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। घटना के बाद परिजनों ने छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया। जहाँ से डॉक्टरों ने छात्रा की हालत नाजुक देख पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया। लेकिन पटना जाने की दौरान छात्रा की मौत रास्ते मे ही हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोपालगंज-बड़हरिया पथ को जाम कर हंगामा करने लगे। सड़क जाम से सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। इसकी सूचना मिलते ही थावे थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जाम को हटवाने का प्रयास करने लगे। वहीं आक्रोशित ग्रामीण दोषी पर कारवाई करने तथा मुआवज़ा की मांग पर अड़े रहे। सडक जाम की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मांझा सीओ शाहिद अखतर ने चार लाख रूपये दिलाने का असवासन दिया तब जाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक जाम खत्म किया।

One thought on “गोपालगंज में ट्रक ने छात्रा को कुचला, छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने सडक जाम कर किया आगजनी

  • Ashfaque Ahmad

    This is very sad news.Allah Pak bacchi ke Gharwalon ko sabre ata kare. Ameen.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!