गोपालगंज

गोपालगंज: अधिकारियों को ऑनलाईन बैकिंग व साईबर सिक्यूरिटी के तकनिक की दी गई ट्रेनिंग

गोपालगंज: ई-गर्वेनेंस और इन्फॉरमेंशन सिक्यूरिटी एडुकेशन एंड एवॅरनेंस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग का आयोजन समाहरणालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के तत्वाधान में गुरुवार को किया गया। जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारियों और क्षेत्रीय कार्यालयों के पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण का उदघाटन अपर समाहर्ता लोक शिकायत कुमार अनिल सिन्हा ने किया।

ई-गर्वेनेंस डिजिटल इंडिया का कार्यक्रम है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य परियोजना प्रबंधक विशाल कुमार ने किया। प्रशिक्षण में वरीय संकाय अतुल कुमार ने ई-गर्वेनेंस और आईटी मैनेजर यशवंत झा ने इन्फॉरमेंशन सिक्यूरिटी पर प्रशिक्षण दिया. पदाधिकारियों को ऑनलाईन बैकिंग, सिक्यूरिटी साईबर कानून, साईबर सुरक्षा, क्लाउड कम्टयूटिंग, ईएसडीएफई शासन निविदा तथा अपने-अपने फाईल की सुरक्षा व अपने साईट की सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपलब्ध जानकारी का उपयोग कई कार्यो में किया जायेगा। पदाधिकारियों को बेहतर गर्वेनेंस एवं कम्प्यूटर सुरक्षा की जानकारी दी गयी। साथ ही मोबाईल टेक्नॉलोजी के संबंध में जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी म. इरफान आलम, जिला सहकारिता पदाधिकारी आरएन पाण्डेय, अवर निबंधक सदानंद गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार, सीओ विजय कुमार सिंह सहित कई प्रखंडों के बीडीओं और सीओ ने ट्रेनिंग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!