गोपालगंज शहर के मौनिया चौक पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
गोपालगंज: जेएनयू में छात्रों के मौलिक अधिकारों का हनन का आरोप लगाते हुए विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गुरुवार को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका।
मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जेएनयू देश ही नहीं बल्कि एशिया का टॉपमोस्ट विश्वविद्यालय में एक है। ऐसे शैक्षणिक संस्थाओं को केन्द्र की सरकार बर्बाद करने में जुटी हुई है। देश के दबे-कुचले, गरीब दलित, आदिवासी व अल्पसंख्यक समुदाय के लोग आज भी इस विश्वविद्यालय में मात्र 120 रुपए में रिसर्च कर लेते हैं। लेकिन केन्द्र की सरकार जानबूझकर ऐसे शिक्षण संस्थान को बर्बाद कर रही है। जिससे कि गरीब जनता उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके।
मौके पर अधिवक्ता रामनाथ साहू, मोतीलाल प्रसाद, प्रमेन्द्र कुमार, पिन्टू पांडेय, राजकिशोर कुमार, रामपुकार यादव, मनीष देव, आशीफ एकबाल, अजीत कुमार, मुन्ना कुमार, विशाल कुमार, अफाक अहमद खान व प्रवीण कुमार आदि थे।