गोपालगंज

गोपालगंज की दो बेटियों ने बिहार अंडर 23 महिला क्रिकेट टीम में फिर एक बार लहराया अपना परचम

गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड की फलक महिला क्रिकेट एकेडमी की दो बेटियों ने बिहार अंडर 23 महिला क्रिकेट टीम में फिर अपना परचम लहराया है बिगत 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक पटना के ऊर्जा स्टेडियम में ट्रायल के माध्यम से बरौली फलक क्रिकेट एकडेमी की खिलाड़ी प्रियंका कुमारी एवं निवेदिता भारती ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया जिस के कारण इन दोनों खिलाड़ियों का चयन बिहार अंडर 23 टीम में हुआ है।चयन की सूचना मिलते ही एकेडमी की तमाम खिलाड़ियों सहित पूरे बरौली में जश्न का माहौल छाया हुआ है।

फलक क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक सह प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष फैज़ अहमद ने बताया कि आगामी 12 नवंबर से 18 नवंबर तक गोहाटी में महिला नेशनल अंडर 23 टी 20 ट्रॉफी में बिहार टीम की भिड़ंत केरल, दिल्ली, असम, त्रिपुरा, रेलवे के बीच होना है।चयनित खिलाड़ी प्रियंका कुमारी बरौली प्रखंड के खजुरिया गांव की रहने वाली है इनके पिता का नाम अमरेश रजक और माता का नाम मंजू देवी है प्रियंका बहुत गरीब परिवार से आती है प्रियंका के पिता कलकत्ता में कपड़ा प्रेस करने का काम करते हैं।वहीं निवेदिता भारती बरौली नगर के भड़कुइया गांव की रहने वाली है।भड़कुइया निवासी निवेदिता के पिता का नाम मनोज तिवारी एवं माता का नाम मधु देवी है।फलक महिला क्रिकेट एकडेमी के संस्थापक फैज़ अहमद ने बताया कि प्रियंका पहले भी बिहार स्टेट टीम में शामिल होकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी तक का सफर कर चुकी है वही निवेदित भारती भी कई बार स्टेट टीम खेल चुकी है।इन खिलाड़ियों के अंदर एक अदभुत प्रतिभा छिपी हुई है।वो दिन दूर नही जब दोनों खिलाड़ियों इंडिया महिला क्रिकेट टीम में खेलते नजर आयेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!