शिवहर

शिवहर यूको बैंक लूटकांड का एसपी ने किया उद्भेदन, 30 लाख रुपयों के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

शिवहर: 28 अक्टूबर को दिनदहाड़े शिवहर थाना क्षेत्र के यूको बैंक में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान डकैतों ने बैंक से 32 लाख से अधिक रूपये लूट लिए थे. पुलिस ने इस डकैती काण्ड का उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनसे 30 लाख से अधिक रूपये बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पैसों के साथ घटना में प्रयुक्त दोनों बाइक बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने इनसे एक पिस्टल, दो कारतुस, 6मोबाईल एवं 7 एटीएम कार्ड भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में 4 मुजफ्फरपुर जिले तथा दो सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं.

एसपी संतोष कुमार ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एक एसआईटी का गठन किया गया. इस टीम में डीएसपी शिवहर, थानाध्यक्ष पिपराही, थानाध्यक्ष पुरनहिया सहित कई पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया. इस मामले का तकनीकी अनुसन्धान करते हुए पाया गया की मुजफ्फरपुर के गोवरसही स्थित ICICI बैंक डकैती और शिवहर के युको बैंक में डकैती की घटना में समानता है. दोनों घटना की अपराधशैली एक ही है. इस अनुसन्धान के आधार पर दीपू कुमार को गिरफ्तार किया गया, जो हैदराबाद भागने की फ़िराक में था. वहीँ इस घटना के मास्टरमाइंड विकास कुमार को भी गिरफ्तार किया गया, जो रिमांड होम से छुट्टी लेकर घर आता था और अपराध की योजना बनाता था. वह लुटे गये रकम में अधिकांश अपने पास रखता था. बाकि सहयोगियों के बीच बांटता था. इस मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक सिंडिकेट का भी पर्दाफाश भी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!