गोपालगंज

गोपालगंज: महावीरी अखाड़ा में युवाओं ने किया शौर्य प्रर्दशन, जुलूस में शामिल झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

गोपालगंज फुलवरिया प्रखंड के माड़ीपुर बाजार में गुरुवार को महावीरी अखाड़ा जुलूस क दौरान युवाओं ने किया शौर्य का प्रर्दशन। वहीं जुलूस हाथी घोड़े के साथ भव्य तरीके से निकाला गया। जिसमें भागवत परसा, माड़ीपुर, साहेब छपरा तथा भरपटिया सहित अन्य महावीरी अखाड़ा का मिलान कर माड़ीपुर बाजार मेले में तब्दील हो गया। महावीरी अखाड़े का जुलूस गाजे-बाजे व हाथी घोड़े के साथ जिधर से भी होकर गुजरा उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड पड़ी थी। अखाड़ा जुलूस में बजरंग बली के साथ साथ विभिन्न कुरीतियों सांस्कृतिक धार्मिक और सामाजिक घटनाओं पर बनी झांकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी डंडा तलवार भाला आदि पारंपरिक हथियारों के साथ शौर्य प्रदर्शन कर लोगों में जोश भर दिया।

अखाड़ा जुलूस को लेकर सुरक्षा की भी तगड़ी व्यवस्था रही। जगह जगह दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस के जवान तैनात दिखे। गुरुवार की सुबह से ही लोग अखाड़ा जुलूस निकालने के लिए तैयारी में जुट गए थे। शाम चार बजे के लगभग माडीपुर बाजार में भागवत परसा, साहेब छपरा, भरपटिया तथा माड़ीपुर के अखाड़ा जुलूस के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। जहां मेले में देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमो में लोगों के बीच भी आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान पूर्व से ही पारंपरिक तरीके से माड़ीपुर गांव निवासी पहलवान जटाशंकर सिंह के नेतृत्व में हर साल की भांति इस वर्ष भी जिले के विभिन्न जगहों से पहलवानों को बुलाया गया था। जिसमें स्थानीय युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर कुश्ती में भाग लिया। कुश्ती के पश्चात विभिन्न जगहों से आए युवा पहलवानों को लोजपा प्रखंड उपाध्यक्ष रत्नेश तिवारी समाजसेवी रामसागर सिंह तथा सुमन्त सिंह ने पुरस्कृत किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सीओ हेमंत कुमार झा बीडीओ कृष्णा राम सहायक अवर निरीक्षक अवधलाल सिंह तथा राजेश कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी तैनात रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!