गोपालगंज

गोपालगंज जीप उपाध्यक्ष ने पकहां-विजयीपुर मुख्य पथ की मरम्मत के लिए डीएम से की अपील

गोपालगंज जिला परिषद उपाध्यक्ष अमित कुमार राय ने आम जनता की कठिनाइयों को देखते हुए जिलाधिकारी अरशद अजीज को पत्र लिखकर पकहां-विजयीपुर मुख्य पथ की मरम्मत एवं बैरिया पंचायत को अन्य पंचायतों से जोड़ने के लिए प्रखंड स्थित पकड़ी घाट पुल का निर्माण कराने की अपील की है।

उन्होंने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि पकहां-विजयीपुर पथ क्षेत्र के 15 पंचायतों को आपस में जोड़ती है। जो पथ पर जलजमाव एवं जर्जर होने के कारण राहगीरों एवं 15 पंचायतों की आम जनता को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने बैरिया पंचायत को अन्य पंचायतों से जोड़ने के मामले में बताया है कि बैरिया पंचायत जाने के लिए यूपी के 2 पंचायतों को पार करके जाना पड़ता है। जिससे 8 किलोमीटर की दूरी बढ़ जाती है। आम जनता के साथ-साथ प्रशासन को भी वहां जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर प्रशासन बैरिया पंचायत में गश्ती के लिए जाती है तो वहां जाने में ज्यादा समय लगने की स्थिति में अन्य पंचायतें प्रभावित होती है।

जिला परिषद उपाध्यक्ष ने जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रखंड के डुमरौना एवं बुढीया बारी के बीच पकड़ी घाट पर पुल निर्माण कराने की अपील की है। जिससे बैरिया पंचायत की जनता को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!