गोपालगंज

गोपालगंज: थावे महोत्सव के अवसर पर खेलकूद में मचा धमाल, कबड्डी में थावे टीम का रहा दबदबा

गोपालगंजः थावे महोत्सव के अवसर पर शहर के मिंज स्टेडियम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाडियों ने जमकर धमाल मचाया। अंडर-14 व अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग के बीच कबड्डी, 100 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, स्पून रेस एवं रस्साकशी का शानदार मुकाबला आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग से एसएस बालिका उच्च विद्यालय विजेता रही। जबकि शहर के बाल विद्या मंदिर की टीम उपविजेता बनी। वहीं अंडर-17 बालिका कबड्डी में भोरे प्रखंड के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय की बालिकाएं विजेता रही। जबकि धर्मदेव उच्च विद्यालय शेर की बालिकाएं उपविजेता बनी। वहीं बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-14 आयु वर्ग में मुखीराम उच्च विद्यालय थावे की टीम दो अंको की बढ़त बनाकर विजेता बनी। जबकि थावे डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता बनी। जबकि अंडर-17 बालक कबड्डी मैच उच्च विद्यालय मुखी राम थावे की टीम की टीम थावे की टीम की टीम 18 अंक पाकर विजेता बनी। जबकि फ्रेंड्स इंग्लिश स्कूल गोपालगंज की टीम उपविजेता बनी। एथलेटिक्स इवेंट्स के 100 मीटर की दौड़ में अंडर-14 बालिका वर्ग से मिनी कुमारी प्रथम एवं सरिता कुमारी द्वितीय स्थान हासिल की। वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग से अंकू कुमारी प्रथम एवं तपेश्वर उच्च विद्यालय छितौना की मनीषा कुमारी द्वितीय स्थान हासिल की। अंडर-14 बालक वर्ग से बिहार विकास विद्यालय के रूपेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बैकुंठपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय महारानी का छात्र अतुल कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 बालक वर्ग से फ्रेंड्स इंग्लिश स्कूल गोपालगंज के राज गौरव ने प्रथम बना। जबकि उच्च विद्यालय का छात्र प्रमोद कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया। लंबी कूद की प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु आयु प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु आयु वर्ग से बालिका वर्ग में शेर की अंकू अंकू कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि बालक वर्ग से फ्रेंड्स इंगलिस स्कूल मिसिर बतरहां के साकिब हुसैन ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि अंडर-14 बालिका वर्ग से दिघवा दुबौली एसएस पब्लिक की मिनी कुमारी ने प्रथम एवं बालक वर्ग से थावे के सूरज कुमार मांझी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वही द्वितीय स्थान पर और शिल्पी कुमारी, अक्षिता कुमारी एवं अतुल कुमार व प्रमोद कुमार द्वितीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के मौके पर वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी एवं पिंकी कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अनिल कुमार द्विवेदी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन धनंजय कुमार पासवान, पीओ साहेब आलम, सीडीपीओ शोभारानी, अनुप्रिया सिंह, कुमारी प्रियंका, कृष्णा कुमारी एवं रंजना कुमारी आदि मौजूद थे।

खेल प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अशोक कुमार सिंह, मुरलीधर प्रसाद राय, रमेश कुमार चौबे, राजेश्वर राज, ज्योति भूषण सिंह, दिनेश प्रसाद, माधो ठाकुर, सुनील साह, अजय कुमार मिश्रा, रमन कुमार, अमित कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह आदि की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!