गोपालगंज

गोपालगंज में वर्षा के पानी की निकासी की समुचित सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र के नंदपट्टी गांव में वर्षा के पानी की निकासी की समुचित सुविधा नहीं होने के कारण शनिवार को ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का कहना था कि भींगारी-मिश्रौली मुख्यमार्ग पर गांव के पास कोई पुलिया नहीं बनायी गयी है। जिसके कारण गांव से पानी नहीं निकल पा रहा है। वर्षा के बाद गांव के कई घरों में पानी घुसने से बाढ जैसी स्थिती बन जा रही है। आक्रोशित ग्रामीण पथ निर्माण विभाग के खिलाफ आवाज उठा रहे थे तथा सड़क काटकर गांव से पानी निकालने की बात पर अड़े थे।

सूचना मिलने पर बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति, सीओ अफजल हुसैन, संवेदक शैलेंद्र शेखर मिश्र, मुखियापति स्वामीनाथ भगत आदि पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा तुरंत गांव के चारो ओर पंप सेट लगवाकर पानी निकासी की ब्यवस्था की गई। तब जाकर मामला शांत हुआ। निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी इस समस्या से अवगत कराया गया। बीडीओ व सीओ ने कार्यपालक अभियंता से इस संबंध में बात की तथा ग्रामीणों को आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!