गोपालगंज

गोपालगंज में जन अधिकार पार्टी ने नये मोटरवाहन अधिनियम के खिलाफ निकाला साइकिल मार्च

गोपालगंज में जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में निकाला साइकिल मार्च।

विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आज फिर आपातकाल की स्तिति उत्पन हो गई है। इन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज रोड की जर्जर अवस्था है उसका बनवाना कौन कहे मरम्मत का भी जहमत उठाने को तैयार नही है। सरकार दलील दे रही है कि हम रोड दुर्घटना में सुधार लाने के लिये ऐ कदम उठाये है लेकिन सरकार अपने बयान के पीछे छुपी मानसिकता को दर्शाना नही चाहती। इनका कहना है कि सरकार डेड लाइन तैयार कर लोगो को समय दे ताकि सरकार के द्वारा निर्धारित मापदंड का लोग पालन कर सके। आरटीओ ऑफिस में समय निर्धारित करे कि एक सप्ताह के अंदर ऑनर बुक दे दे। स्थानीय स्तर पर पॉल्युशन कार्यालय की व्यवस्था करे। लेकिन अपनी कमी छुपाकर सरकार गरीब लाचार लोगो को प्रताड़ित कर रही है। कोई गरीब मजदूरी कर पांच हजार की मोटरसाइकिल खरीद कर 20 किलोमीटर दूर काम करने जाता है और उसपर फाइन 10,000 का होता है। अब सरकार बताये की 500 रुपाया रोज का देहरी कमाने वाला आदमी 10,000 का चालान भर देगा तो उसका परिवार कैसे चलेगा। सरकार कहती है कि 10,000 मासिक आय वाले व्यक्ति बीपीएल से परे है। लेकिन आज उनके काम पर भी ग्रहण लगाने को तैयार है सरकार।

इसी क्रम में जनाधिकार पार्टी नेता रामेश्वर यादव ने भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज तिवारी को घंटो रोड में घेरे रखा और सरकार की दमनात्मक नीति का विरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!