गोपालगंज

गोपालगंज: आइसपैक तैयार नही होने के कारण एक दिन बाद शुरू हुआ पल्स पोलियो कार्यक्रम

गोपालगंज के कुचायकोट में रविवार से शुरू होने वाली पल्स पोलियो कार्यक्रम 1 दिन बाद आज सोमवार को शुरू हो पाया जो 20 सितंबर तक चलेगा।

प्रभारी चिकित्सापदधिकारी ने बताया कि पंद्रह सितंबर को कार्यक्रम की शुरुआत होनी थी लेकिन आइसपैक तैयार नही होने से इस कार्यक्रम को एकदिन बाद शुरू किया जा सका। पाँच दिवसीय चलने वाले इस पोलयो चक्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप दीपचन्द्र जोशी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामलखन प्रसाद के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुचायकोट मे नवजात शिशु को दो बूँद पोलियो रोधी दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा पोलियो एक लाइलाज बीमारी है इससे बचने का एक ही मात्र उपाय है जन्म से पाँच वर्ष के सभी बच्चे को दो बूँद दवा सभी अभिभावक से पिलाने मे सहयोग करने का अपील किया गया। इस पोलयो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे प्रखंड में 132 टीम को लगाया गया है जो घर घर जा कर 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चे को दबा पिलाऎगी।

मौके पर प्रभारी यूनिसेफ़ के बीएमसी मुकेश कुमार, ए एन एम शिवकुमारी देवी, बच्ची देवी, शीला कुमारी कोल्ड चेन हेंडलर बनारस राय अज़ाद अंसारी आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!