गोपालगंज

गोपालगंज में मरछीया देवी रेफरल अस्पताल के स्वास्थ कर्मियों को चार माह से नहीं मिल रहा मानदेय

गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड स्थित मरछीया देवी रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों का चार माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। जिसके कारण उनको अपने परिवार के भरण पोषण की चिंता सता रही है। समय से मानदेय नही मिलने के कारण बच्चों की पढ़ाई रोगी कि दवाई तथा दैनिक उपयोग के खर्च के लिए काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ रही है। उन्हें अब लगता है कि इस नौकरी के भरोसे परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाएगा।  एक तरफ सरकार फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों को दैनिक मजदूरी से भी कम मानदेय देती है और वह भी समय पर नहीं मिलता है आने वाले पर्व त्योहारों में अगर मानदेय नहीं मिला तो इनके खुशियों का त्यौहार फीका पड़ जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए फुलवरिया अस्पताल के कर्मचारी निता कुमारी योगेंद्र प्रसाद अजहर खान गजाधर चौधरी रामेश्वर साह कन्हैया चौधरी जगन्नाथ राम हरिचंद्र रावत सहित अस्पताल के चिकित्सक, जीएनएम,एएनएम, फार्मासिस्ट,क्लर्क के साथ साथ होमगार्ड के जवानों को भी चार माह से मानदेय नहीं मिल रहा है । जिससे उन लोगों की दयनीय स्थिति बदतर होती जा रही है। उन लोगों ने चेतावनी दिया कि अगर सरकार 1 हफ्ते में हम लोगों के मानदेय का भुगतान नहीं करती है तो हम लोग आमरण अनशन करने पर मजबूर होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!