गोपालगंज

गोपालगंज: शराब तस्करी का वायरल विडियो मामले में एसआई और चौकीदार गिरफ्तार, भेजे गए जेल

गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस द्वारा शराब की तस्करी करते एक विडियो वायरल हुआ था। इस वायरल विडियो का खुलासा होने और मामले की जाँच के बाद कुचायकोट थाना में तैनात थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियो की संलिप्तता उजागर हुई है। इसके अलावा दो चौकीदार को भी दोषी पाया गया है। इस मामले में जाँच में गड़बड़ी की पुष्टि होते ही हिरासत में लिए एसआई अशोक कुमार राय और चौकीदार मुन्ना कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ये जानकारी सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने दी है।

सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया की जांच के क्रम में वायरल विडियो सही पाया गया है। विडियो 2 अगस्त का है। जिसमे जब्त शराब की तस्करी की जा रही है। पुरे जांच में जैसे जैसे लोगो की संलिप्तता पाई जाती है। उनके खिलाफ भी कड़ी कारवाई जकी जाएगी। पुलिस द्वारा दर्ज एफ़आईआर में थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह, एसआई अशोक कुमार राय, मुन्ना कुमार राय, करमैनी गांव के आशिष सिंह, नगर थाना के अधिवक्ता नगर के सोनु सिंह उर्फ राहुल, उचकागांव थाना के श्यामपुर गांव के बब्लु सिंह की संलिप्ता पायी गयी। इसके बाद इन लोगो के विरूद्व थाने में रपट लिखाया गया है। वही दो लोगो को जेल भेज दिया गया। जबकि 4 लोगो की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। उन्होने एक प्रश्न का उतर देते हुए कहा कि जाॅच के दौरान 258.50 लीटर विदेशी शराब स्टाॅक में कम पाया गया। वही 50 लीटर स्प्रीट ज्यादा पाया गया है।

One thought on “गोपालगंज: शराब तस्करी का वायरल विडियो मामले में एसआई और चौकीदार गिरफ्तार, भेजे गए जेल

  • Nice gud job sab sale choor h PTA nhi Kya hoga Bihar ka neta ji dekh lo aur kuch to bolo aap bhi nitesh Kumar ji

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!