गोपालगंज

गोपालगंज: पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम

गोपालगंज के विजयपुर प्रखंड के अंबेडकर भवन में बिहार पृथ्वी दिवस पर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर बीडीओ, जेएसएस बीसीओ, सभी स्वास्थ्य कर्मी, मनरेगा कर्मी, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा दीदी, मुखिया सहित प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधिओ सहित सैकड़ों लोगों ने सजीव चित्र के माध्यम से देखा। इस अवसर पर अंबेडकर भवन में बड़ी भीड़ इकट्ठी होकर कार्यक्रम देख आल्हादित हो उठी। कार्यक्रम का उद्धघाटन बीडीओ अंजू कुमारी, वप्रकाश चंद श्रीवास्तव ने अमरूद का पौधा लगाकर किया। साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी प्रखंड परिसर में दर्जनों पौधा लगाएं।

बीडीओ ने इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र की जनता को वृक्षारोपण कर जल जीवन हरियाली में अपनी सहभागिता कराने का एहसास कराया।उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और जल की रक्षा के लिए जल संचय और इसके लिए वृक्ष लगाना अनिवार्य है। जल संचय के लिए हर घर में सोखता निर्माण कराने की आवश्यकता है। जिस प्रकार बीमारी होने पर दवा, भूख लगने पर भोजन, प्यास लगने पर पानी की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार जल संचय की आवश्यकता है। निकट भविष्य में जल संचय की संभावना बनी हुई है। इसलिए आज बिहार पृथ्वी दिवस पर आप सभी प्रखंड वासी सोखता निर्माण और अपने अपने यहां ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाकर कार्यक्रम को सफल बनावे कार्यक्रम में मुखिया मनोज सिंह, मुखिया अखिलेश्वर पांडे, भूटूरराय, संजय शाह, अनिष उर्फ बेचन यादव सहित प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!