शिवहर

शिवहर: कार्यपालक सहायक के बहाली ख़त्म करने के खिलाफ होगा आंदोलन

लशिवहर: यूनिवर्सल प्राउटिष्ट स्टूडेंट्स फेडरेशन(UPSF) के बैनर तले स्थानीय नबाब हाई स्कूल के प्रांगण में छात्रो एवं युवाओ का बैठक हुआ। जिसमे सभी ने एक स्वर में कार्यपालक सहायक के बहाली ख़त्म करने कारण बिहार सरकार के निर्णय पर दुखः, आश्चर्य एवं आक्रोश जताया तथा बैठक में निर्णय लिया गया की आगामी 6 अगस्त को इस मुद्दे को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए UPSF के जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा की सरकार छात्रो के साथ अन्याय कर रही है इसे किसी भी कीमत पर बदार्श्त नहीं किया जायेगा और सरकार को अपना निर्णय वापस लेने पर मजबूर करने हेतु चरणवद्ध आंदोलन तेज होगा। जैसा की बिहार सरकार ने एक्सक्यूटिव अस्सिस्टेंट का आगे बहाली ही खत्म कर दिया है। अब जो भी बहाली होगा वो बेल्ट्रान के द्वारा किया जाएगा जो मात्र ऑपरेटर का पद होता है। एक्सक्यूटिव अस्सिस्टेंट सरकार द्वारा बहाल सरकारी कर्मी माना जाता है जबकि बेल्ट्रान द्वारा बहाल व्यक्ति एक एजेंसी का कर्मी माना जाता है। बेल्ट्रान बाले को डायरेक्ट सरकार वेतन नहीं देती है। बेल्ट्रान बाले कभी भी परमानेंट के लिए आंदोलन नहीं कर सकते हैं। साथ ही गरीब लड़को को बेल्ट्रान के माध्यम से नौकरी मिलने की संभावना 0 प्रतिशत है।

मौके पर अजय कुमार, नितीश ठाकुर, श्यामदेव कुमार, मुरारी कुमार, बबलू पासवान, सुधीर कुमार गुप्ता, मोo शहंशाह खान, अजय कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, सुभाष कुमार, मुकुंद प्रकाश मिश्रा, राकेश चौधरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!