गोपालगंज

गोपालगंज में साइबर अपराधियो का बढ़ता आतंक, गरीब किसान के खाते से करीब ढाई लाख रूपये उड़ा लिया

गोपालगंज में साइबर अपराधियो का आतंक जरी है। यहाँ साइबर अपराधी बैंक उपभोक्ताओ को आसानी से मुर्ख बनाकर उनके खाते से लाखो रूपये उड़ा ले रहे है। यहाँ साइबर अपराधियो ने एक गरीब किसान के खाते से करीब ढाई लाख रूपये उड़ा लिए। पीड़ित किसान अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जोड़ जोड़कर बैंक में जमा किये थे। लेकिन थोड़ी से लापरवाही से किसान के खाते में रखी पूरी जमा पूंजी गायब हो गयी। अब वह किसान अपनी रकम के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है। मामला बरौली के एसबीआई शाखा का है। पीड़ित किसान का नाम व्यासदेव प्रसाद है। वह मोहम्मदपुर के कटहरिया गाँव के रहने वाले है।

पीड़ित व्यासदेव प्रसाद के मुताबिक वे मोहम्मदपुर के बरहिमा एसबीआई एटीएम में पैसा चेक किये तब खाते में पूरा पैसा जमा था। इस दौरान उनके मोबाइल पर दो सप्ताह पूर्व एक मैसेज आया। मैसेज के बाद फोन कॉल किया गया। फोन करने वाले ने खुद को पुलिस वाला बताकर उसके एटीएम का पिन नम्बर ले लिया। इसके बाद जबतक व्यासदेव प्रसाद कुछ समझ पाते। तब तक उनके खाते से 2 लाख 49 हजार रूपये की निकासी कर ली गयी थी। पीड़ित किसान के खाते में सिर्फ 80 रूपये शेष बचे है। पीड़ित व्यासदेव प्रसाद के मुताबिक उन्होंने थोडा थोडा पैसे जोड़कर अपने बैंक खाते में पैसे जमा किये थे। उन्हें अपनी बेटी की शादी करनी थी। लेकिन अब उनकी पूरी जमा पूंजी साइबर अपराधियो ने उड़ा लिए है। पीड़ित व्यासदेव प्रसाद अपनी पूरी रकम की वसूली के लिए बैंक से लेकर गोपालगंज एसपी कार्यालय का चक्कर काट रहे है। लेकिन अबतक उनके पैसे की वापसी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पैसे के अभाव में जी रहे पीड़ित किसान व्यासदेव अब आत्महत्या की बात करते है। उनके मुताबिक उनके पास अब कोई चारा भी नहीं है की आखिर अपनी बेटी की शादी करे तो कैसे करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!