गोपालगंज के उचकागांव थाने में तैनात चौकीदार ने अपनी ही माँ की पिट-पिट कर की बेरहमी से हत्या
गोपालगंज में एक चौकीदार ने अपने ही माँ की पीट पीटकर जहा बेरहमी से हत्या कर दी। वही हत्या के बाद आरोपी चौकीदार घर छोड़कर फरार है। घटना उचकागांव थानाक्षेत्र के साखे गाँव की है।
बताया जाता है की माँ अपने चौकीदार बेटे और बहु के झगडे को सुलझाने गयी हुई थी। 65 वर्षीय मृतका का नाम जागो देवी है। वह उचकागांव थानाक्षेत्र के साखे गांव की रहने वाली है। मृतका के बेटे का नाम नागेन्द्र पंडित है। वह उचकागांव थाना में चौकीदार के पद पर तैनात है। आज मंगलवार को नागेन्द्र पंडित और उसकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर कलह हो रहा था। इसी झगडे में जागो देवी बीच बचाव करने लगी। तभी चौकीदार ने अपनी माँ को धक्का देकर निचे गिरा दिया और उसकी पिटाई कर दी थी। जिससे बूढी माँ की मौके पर ही मौत हो गयी। मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। जबकि आरोपी चौकीदार हत्या के बाद घर छोड़कर फरार हो गया है।
उचकागांव थानाध्यक्ष किरण शंकर प्रसाद ने बताया की मृतका की बहु के बयान पर मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है। गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा की आरोपी चौकीदार की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी की जाएगी।
बहरहाल आरोपी चौकीदार को अभी तक ससपेंड नहीं किया गया है।