देश

संसद शुरू होते ही स्मृति और कठेरिया के बयानों पर विपक्ष का हंगामा, हमें न्याय चाहिए के नारे लगे

आज मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया और विपक्ष हमें न्याय चाहिए के नारे लगाने लगा जिसके बाद लोकसभा को थोड़ी देर के लिए स्थगित करना पड़ा। विपक्ष के सदस्य हमें न्याय चाहिए के नारे लगा रहे थे।

कांग्रेस ने रामशंकर कठेरिया के बयान को लेकर दोनों सदनों में काम रोको प्रस्ताव दिया है। दरअसल कठेरिया ने आगरा में VHP नेता अरुण माहौर की शोक सभा में दिए भाषण में हिन्दुओं को अपनी ताकत दिखाने के लिए ललकारा और कहा कि प्रशासन ये न समझे की मंत्री बनने से मेरे हाथ बंध गए हैं, वे भी कभी लाठी-डंडा लेकर चलते थे।

रोहित वेमुला पर स्मृति ईरानी के बयान पर विपक्ष एकजुट दिख रहा है। कांग्रेस ने कल सोमवार को स्मृति ईरानी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया और जब वित्तमंत्री अरुण जेटली वर्ष 2016-17 का आम बजट पेश करने के लिए खड़े हुए तो लोकसभा में हंगामा किया।

कल सोमवार को तो आम बजट की वजह से ये मामला नही उठ पाया लेकिन आज विपक्ष पूरी तैयारी के साथ एकजुट होकर HRD मंत्री स्मृति ईरानी को घेरने की कोशिश करेगा और ऐसे में लोकसभा में हंगामा होने के पुरे आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!