गोपालगंज

गोपालगंज: इंटर परीक्षा रिजल्ट हुआ घोषित, जिले में 17595 छात्र व 15760 छात्राओं ने दी है परीक्षा

गोपालगंज समेत पुरे सूबे में शनिवार को बिहार बोर्ड द्वारा इंटर परीक्षा रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही रिजल्ट जिले के सभी परिक्षार्थियों तक पहुंच गया। इस बार इंटर की परीक्षा में 33,315 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। शनिवार को दोपहर ढाई बजे के बाद रिजल्ट आने की बात जानकर परीक्षार्थी काफी खुश दिखे। रिजल्ट की घोषणा के बाद अधिक लोड होने के कारण वेबसाइट भी फेल हो गया। बावजूद उसके चार बजे के बाद सर्वर सामान्य होने के बाद छात्रों के परीक्षाफल सामने आने लगे।

परीक्षा परिणाम जानने के लिए सुबह से ही परीक्षार्थी बैचेन थे। जैसे ही मोबाइल फोन और इंटरनेट पर परीक्षा परिणाम आया तो परीक्षार्थियों की भीड़ साइबर कैफो पर उमड़ पड़ीं। परिणाम बेहतर रहने से छात्र-छात्राओं के झुंड जश्न मनाते नजर आया। परीक्षा में असफल हुए छात्र मायूसी के साथ मुंह लटकाए घरों की राह पकड़ते नजर आए। रिजल्ट से पहले छात्र -छात्राओं की धड़कनें बढ़ी हुई थी। कुछ छात्र तो बुरी तरह डिप्रेशन में थे कि उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वे परीक्षा में सफल हो पाएंगे। लेकिन परीक्षा परिणाम आया तो छात्र- छात्राएं खुशी से उछल पड़े। परिणाम देखते ही खुशी से चीखते-चिल्लाते मिष्ठान भंडार की ओर दौड़ पड़े। छात्र -छात्राओं ने जमकर दावतें उड़ाई।

इन छात्र छात्राओं ने प्राप्त किए बेहतर अंक 

– आदित्य कुमार ,पीपीजी कॉलेज चौमुखा,विजयीपुर- 415 अंक

– काजल कुमारी,एसएस गर्ल्स हाई स्कूल,गोपालगंज – 374 अंक

– राना अफरोज,पुरैना उच्च विद्यालय,मांझा

– पूर्णिमा कुमारी,इंदिरा गांधी शिवनाथ सिंह कॉलेज,कुचायकोट

– अभय कुमार,कमला राय कॉलज,गोपालगंज

– आदर्श कुमार ,उच्च विद्यालय,रामचंद्रपुर

– सोनू कुमार,कमला राय कॉलेज,गोपालगंज

– संतोष कुमार सिंह,मुखीराम हाईस्कूल ,थावे

One thought on “गोपालगंज: इंटर परीक्षा रिजल्ट हुआ घोषित, जिले में 17595 छात्र व 15760 छात्राओं ने दी है परीक्षा

  • Mai Anand Mohan Mishra Mera inter arts 2019 Mai 412 number aayy hai
    Mera roll code 43063
    Mera roll number 19030117 hai

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!