गोपालगंज

गोपालगंज में विश्व महिला दिवस पर स्कूली छात्रों ने महिला स्वच्छता को लेकर लगाई दौर

गोपालगंज शहर में शुक्रवार की सुबह विश्व महिला दिवस के अवसर पर जूनियर चैंबर ऑफ इंटरनेशनल की गोपालगंज मिड टाउन शाखा के तत्वावधान में रन फॉर नाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिले के कई युवाओं, डीएवी हाई स्कूल व सेंट जोसेफ्स स्कूल के छात्रों और ताइक्वांडो क्लब गोपालगंज के खिलाड़ियों ने महिला स्वच्छता को लेकर शहर की प्रमुख सड़कों पर दौड़ लगाई। कार्यक्रम की शुरूआत गोपालगंज क्लब के परिसर से हुई। जहां स्त्री व प्रसूता रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरूआत कराई।

मौके पर डॉ. सुमन ने कहा कि महिलाओं को मासिक के दौरान कपड़े का उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे संक्रमण फैलता है और महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। महिलाएं सेनेटरी नैपकीन यानी पैड का उपयोग करें तो इससे कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा। महिलाएं स्वस्थ्य रहेंगी तभी आगे बढ़ सकेंगी। उन्होंने जिले की महिलाओं से कपड़े का उपयोग छोड़कर सेनेटरी नैपकीन का उपयोग करने की अपील की।

इसके बाद युवाओं व छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, बंजारी रोड व पुलिस लाइन होते हुए दौड़ लगाई और वापस गोपालगंज क्लब परिसर में दौड़ की समाप्ति की गई। वहीं दौड़ में सफल प्रतिभागी ताइक्वांडो खिलाड़ी पूनम कुमारी को कप देकर जोन चेयरपर्सन डॉ. आशीष तिवारी व आईपीपी डॉ. विशाल कुमार ने पुरस्कृत किया। अन्य प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

दौड़ में छात्र अनुराग कुमार, सोनू कुमार, पूजा कुमारी, निहारिका पांडेय, आकाश, प्रियांशु, शिवम्, सत्यम व आर्यन आदि ने भाग लिया। मौके पर जेसीआई के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, रजनीश कुमार दुबे, विकेश कुमार, टीएन श्रीवास्तव, सीबी मैथ्यू, नितेश कुमार, राजीव कुमार राजू, राजन कुमार पांडेय, सुमन कुमार, मो. सलीम, विनीत कुमार, विजय आर्य, सुधांशु कुमार,मोहन कुमार, डॉ. भवेश व कुमार तरूण भानू आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!