गोपालगंज

गोपालगंज के कटेया में अगलगी में दो घर जलकर हुए राख, लाखों की संपत्ति जलकर हुई ख़ाक

कहते हैं कि एक पल में क्या हो जाए , कोई नहीं जानता। ऐसी ही घटना शुक्रवार की सुबह गोपालगंज के कटेया प्रखंड के बेलही पंचायत अंतर्गत पटखौली गांव में हुई। गांव के सभी लोग भोजन करके कोई अपने कार्य में मशगूल था, तो कोई बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी बिगू पंडित के फुस के घर में अचानक आग लग गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर बगल के शकुंतला देवी के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही इस अगलगी में घर में रखे अनाज, कपड़े, जलावन, बिस्तर सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी अफजल हुसैन, हल्का कर्मचारी शिवप्रसाद, सीआई मनोज रंजन सिंह के साथ ही स्थानीय मुखिया गुड्डू तिवारी ने भी अगलगी में हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए अंचलाधिकारी ने दोनों व्यक्तियों को तत्काल सहायता राशि 9800 रु का चेक दिया। वहीं आग कैसी लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!