गोपालगंज

गोपालगंज: अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, स्कूल गेट में की तालाबंदी

गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज जमुनहां की व्यवस्था सुधारने के लिए छात्र कल्याण सघर्ष समिति के सदस्य व छात्र-छात्राओं ने अपनी दस सूत्री मांगों के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राएं शुक्रवार की सुबह स्कूल गेट पहुंचे। मेन गेट में तालाबंदी कर सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं गेट के सामने धरना पद बैठ गए। इससे पहले स्कूल में कार्यारत सभी शिक्षक पहुंच चुके थे। तालाबंदी के कारण सभी शिक्षक लगभग चार घंटे तक अपने वर्ग कक्ष में कैद रहे।

धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र कल्याण सघर्ष समिति के सदस्यों की मांग थी कि विद्यालय में छात्र अनुपात में शिक्षकों का पदस्थापन की जाए। प्लस टू विद्यालय में गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान व उच्च विद्यालय में गणित, विज्ञान, हिन्दी, संस्कृत के शिक्षक के रिक्त पर भरा जाए। पुस्तकालय अध्यक्ष की पदस्थापन व नियमित संचालन, विद्यालय में आठ घंटी पढ़ाई, शौचालय की व्यवस्था, इंटर के लिए बने भवन में वर्ग संचालित करने, लैब चालु करने, कम्प्यूटर क्लास चालु कराया जाए।

मामले की सुचना मिलते हीं जिला परीषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति, पंचदेवरी पीकेट प्रभारी एसआई सूनील कुमार यादव, जिला परीषद प्रतिनिधि शुधांशु पाण्डेय, समाजसेवी दीपक द्विवेदी, विरेन्द्र राय, ओमकार मिश्र, बृजकिशोर तिवारी आदि लोग पहुंचे।

धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांगो में चार मांगे शौचालय की व्यवस्था, लाईब्रेरी का चालु, लैब की व्यवस्था की गई। बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति व चेयरमैन मुकेश पाण्डेय ने डीइओ से दुरभाष पर बात कर बाकि छह समस्याओं को 21 जनवरी तक निदान करने के लिए अश्वासन दिया तब जाकर उग्र छात्र-छात्राएं शांत हुए।

इस मौके पर संघर्ष समिति के नेता दीपू कुमार पाण्डेय उर्फ देव पाण्डये, नवनीत मिश्र, अनिश राय, मणि उपाध्याय, दीपक राय, पवन मिश्र, गोलू पाण्डेय, पुनीत राय, मुकेश यादव, फिरोज अंसारी, रमाकान्त गुप्ता, अंकित पाण्डेय, निपू राय, विटू पाण्डेय, गुलशन खातुन, नितू कुमारी, डिम्पल कुमारी, मोना सिंह, पूजा कुमारी, स्वेता कुमारी, बंदना कुमारी, करिश्मा कुमारी, अर्चाना कुमारी, इन्द्रावती कुमारी, निपू कुमारी, सोनी कुमारी, रिंकी कुमारी, काजल कुमारी, विनय प्रजापती, प्रद्मन मिश्र, अनिरूद्ध सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!