गोपालगंज

गोपालगंज में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर नहीं निकलेगी डीजे व बाइक रैली, युवाओ ने लिया संकल्प

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मौलाना मजहरुल हक फॉउंडेशन के सदस्य बाइक रैली और डीजे के साथ जुलूस नहीं निकालेंगे। शहर में शांति के साथ जन्मोत्सव की जुलूस और झांकी निकाली जायेगी।

शुक्रवार को नमाज अदा करने के बाद एमएम हक फाउंडेशन के सदस्यों ने जनसंपर्क अभियान चलाकर अकीदतमंदों को जागरूक किया। फॉउंडेशन के अध्यक्ष आफताब आलम व सचिव शाह आलम ने कहा कि जानकार लोगों का मानना है आखरी पैगम्बर यौमे पैदाइश और वफात के मौके पर इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाता रहा है, लेकिन अफसोस कि आज इसमे डीजे साउंड इत्यादि का गलत प्रयोग कही-कही हो रहा है, जो किसी भी दृष्टिकोण से इस्लामिक तरीका नहीं है। डीजे का प्रतिबंद लगाने के लिए सदस्यों ने शहर में आने वाले गाव का दौरा किया। चौराव, हरदिया, अमैठी, कबिलाशपुर, मीरल्लीपुर, बहोरा टोला, डोमाहाता, कैथवलिया, हजियापुर आदि जगहों पर जनसंपर्क कर लोगों से अपील की गयी।

मौके पर फॉउंडेशन के अध्यक्ष आफताब आलम, सचिव शाह आलम सहित मदरसा इस्लामिया के सचिव असलम मुखिया, छोटे मुखिया, मास्टर वकील, लायक हुसैन, महमूद आलम, सुब्हान अली, इरफान अली गुड्डू, शाह जावेद आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!