गोपालगंज

गोपालगंज के पंचदेवरी में महावीरी अखाड़े का हुआ आयोजन, अखाड़े में युवाओं ने किया शौर्य प्रदर्शन

गोपालगंज के पंचदेवरी में गोवर्धन पूजा के अवसर पर दो दिवसीय महावीरी अखाड़े के मेले का आयोजन किया गया। जय श्रीराम व जय महावीर के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा था। वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया था। सैकड़ों की संख्या में युवक नारे लगा रहे थे। पंचदेवरी के आस-पास का पूरा इलाका लाल व भगवा रंग से पटा हुआ था। सिकटिया सुजान, सिकटिया खास, पंचदेवरी सहित कई गांवों में महावीर जी की झांकियां निकाली गयीं। झांकियों के साथ हनुमान भक्तों की रैली जिधर निकल रही थी। दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती थी। आधा दर्जन गांवों में घूमने के बाद रैली मेले में पहुंची।

शनिवार को दूसरे दिन मेले में काफी भीड़ थी। मौत का कुंआ, सर्कस, झूला आदि की व्यवस्था भी मनोरंजन के लिए आयोजन समिति द्वारा की गयी थी। अखाड़े में युवाओं ने जमकर शौर्य प्रदर्शन किया। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। युवकों ने पूरी रात ऑर्केस्ट्रा का आनंद उठाया। नर्तकियों ने अश्लील गीतों पर जमकर ठुमके लगाये। मेले में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। कई जगहों पर पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात थे। पंचदेवरी पिकेट प्रभारी मतउर राम, बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति सहित कई पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!