बिहारब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व मुखिया को अब नहीं मिलेगी अंगरक्षकों की सुविधा !

बिहार पुलिस पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व मुखिया को मिले अंगरक्षकों की सुविधा वापस लेने वाली है. यह सुविधा सिर्फ उन्हीं को मिलेगी जीने विशेष आवश्यकता है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने ऐसे पूर्व जनप्रतिनिधियों को व्यक्तिगत तौर पर मिली अंगरक्षक की सुविधा वापस लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस बात की अधिक जानकारी देते हुए डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया है कि वे अपने-अपने जिलों में ऐसे लोगों की सूचि तैयार करें जिन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए 23 फरवरी तक की तिथि भी निर्धारित कर दी है. राज्य के सभी एसपी 23 फरवरी तक अपने-अपने जिलों में वैसे लोगों की सुरक्षा व खतरे की समीक्षा कर इसकी सूची राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) आलोक राज को सौंप देंगे.

गौरतल है कि कुछ लोगों को तत्काल कारणों से सुरक्षा दी गयी थी, मगर अब उनपर कोई खतरा नही है. किसी तरह का कोई खतरा ना होने के बावजूद भी अंगरक्षक उनके साथ रहते है. जिसकी वजह से राज्य में सुरक्षा बालों की कमी हो जाती है और सरकार का खर्च भी बढ़ जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!