गोपालगंज में चोरों ने दवा दुकान से ताला तोड़कर उड़ाए 50 हजार नगदी, व्यवसाइयों में फूटा आक्रोश
गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र में शनिवार की रात चोरों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए थाना क्षेत्र के पकहां बाजार में चोरों ने एक दवा दुकान को निशाना बना लिया. इस घटना में चोरों ने 50,000 नगदी की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख व्यवसाइयों व ग्रामीणों में आक्रोश का लहर दौड़ पड़ा. आक्रोशित लोगों ने कटिया पकड़ा मुख्य सड़क को बंद कर आगजनी शुरू कर दी. आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष गौतम कुमार के लाख कोशिश के बावजूद भी लोग सड़क से जाम नहीं हटाया. यूपी और बिहार को जोड़ने वाली कटेया पकहां मुख्य सड़क पर करीब 3 घंटे तक आवागमन बाधित रहा. उसके बाद मौके पर पहुंचे एएसपी अशोक कुमार चौधरी व मीरगंज इंस्पेक्टर अरुण मलकर के द्वारा चोरों की जल्द गिरफ्तारी करने की आश्वासन देने पर आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात थाना क्षेत्र के पकहां बाजार के व्यवसाय सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र राजू शाह अपनी दवा दुकान बंद कर घर चले गए थे. तभी अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर इस घटना को अंजाम दे दिया. चोरों ने इस घटना में 50 हजार नगदी कि चोरी कर ली. आसपास के लोगों ने इस घटना के बारे में सुबह उठकर व्यवसाय सुरेंद्र प्रसाद को दी. जिसको लेकर पुलिस के खिलाफ व्यवसाइयों में आक्रोश फूट पड़ा. चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गौतम कुमार, एएसआई लंकेश कुमार पंडा, अमरजीत कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही व्यवसाय व ग्रामीण आगजनी कर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी.