गोपालगंज

गोपालगंज डिएम ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, मिली गड़बड़ी के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश

गोपालगंज। जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने शनिवार को बैकुंठपुर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खैरा मलाही टोला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में बच्चों की संख्या काफी कम मिली। अलावा इसके विद्यालय में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाए जाने के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया।

शनिवार को बैकुंठपुर प्रखंड के खैरा आजम पंचायत पहुंचे जिलाधिकारी अचानक नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए। जब जिलाधिकारी विद्यालय में पहुंचे तो वहां नामांकित 457 बच्चों में से मात्र 65 ही उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने जब एक दिन पूर्व की हाजिरी की जांच की तो पाया कि शुक्रवार को विद्यालय में 339 बच्चे उपस्थित थे। जांच के दौरान जब मध्याह्न भोजन की पंजी तलब की गई तो प्रधानाध्यापक ने एमडीएम पंजी विद्यालय में उपलब्ध नहीं होने की बात बताई। जिलाधिकारी ने इस बीच विद्यालय के विभिन्न वर्ग कक्ष में जाकर बच्चों से कई बातों की जानकारी ली तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित एचएम के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जांच के क्रम में जिलाधिकारी ने पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता प्रभूनाथ राय की दुकान की जांच की। जांच में कई ¨बदुओं पर गड़बड़ी मिली। जिलाधिकारी ने एसडीओ सदर को संबंधित दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। अलावा इसके कोइनी गोदाम के सत्यापन के दौरान गेहूं बैग में कम गेहूं पाए जाने के बाद कार्रवाई का आदेश दिया। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने खैरा आलम पंचायत में शौचालय निर्माण की स्थिति की समीक्षा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!