गोपालगंज

गोपालगंज के बैकुंठपुर में बंद समर्थकों ने की सड़कों पर किया आगजनी, रेल परिचालन भी ठप

चार जिलों की सीमा पर अवस्थित बैकुंठपुर में भारत बंद का मंगलवार को व्यापक असर दिखा। स्टेट हाईवे 90 पर जहां सुबह छह से दोपहर बाद तक वाहनों का परिचालन ठप रहा। वहीं थावे- छपरा रेलखंड पर निर्भर रेल परिचालन भी बंद समर्थकों ने बाधित कर दिया। पकड़ी मोड़ के पास आरक्षण हटाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोगों ने घंटों हंगामा किया। मोहम्मदपुर – छपरा स्टेट हाईवे – 90 पर आगजनी कर लोगों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित लोग आरक्षण का विरोध जता रहे थे। राजापट्टी कोठी बाजार पर भी बंद समर्थकों ने मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित कर घंटो प्रदर्शन किया। उसके बाद 55182 अप थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन कतालपुर हाल्ट पर बंद समर्थकों ने करीब एक घंटे तक रोके रखा। सड़कों पर वाहनों का परिचालन ठप रहने से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। लाठी- डंडे से लैस बंद समर्थकों का तेवर देखते ही राहगीर जहां-तहां सड़क के किनारे ठहर जा रहे थे। बैकुंठपुर पुलिस की गश्ती वाहन के पहुंचने और अधिकारियों के समझाने -बुझाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!