गोपालगंज

गोपालगंज के बैकुंठपुर में शादी समारोह के दौरान खाना खाने के बाद दो दर्जन से अधिक हुए बीमार

गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर थाना के कतालपुर और सारण जिले के मशरक थाना के कुदरियां गांव के दो दर्जन से अधिक बच्चे, पुरूष और महिलाएं विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गये हैं। एक दर्जन से अधिक बच्चों की हालत चिंताजनक बनी हुयी है। सभी बीमार लोगो को बैकुण्ठपुर थाना के एक प्राइवेट क्लीनिक मे भर्ती किया गया है। पीड़ितो के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबध मे प्राइवेट क्लीनिक के चिकित्सक डॉ आरपी सिंह ने बताया कि बारात मे सड़ी हुई मछली खाने से लोग बीमार हैं। इलाज चल रहा है तथा स्थिति खतरे से बाहर है।

बैकुण्ठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि कल भी सात लोग हॉस्पीटल आए थे जिन्हे इलाज के बाद छोड़ दिया गया। आज दो दर्जन लोगो के विषाक्त भोजन से बीमार होने की उन्हे कोई सूचना नही।

विषाक्त भोजन खाने से लछ्मन सिंह उर्म तीस वर्ष, विशाल कुमार उर्म आठ वर्ष, कुशाल कुमार उर्म छ वर्ष, रानी कुमार उर्म सात वर्ष, हिरामति देवी उर्म सताईस वर्ष, अनासी देवी उर्म पैतीस वर्ष, आन्द्र कुमार उर्म अठारह वर्ष, केवल कुमार उर्म बारह वर्ष, कुसुम कुमारी उर्म पन्द्रह वर्ष है।

विषाक्त भोजन खाने से हुए बीमार के परिजनों द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबीत कर्णकुदरीया से नेवता के लिये कतालपुर के बिधा सिंह की पोती के शादी मे आये हुये थे। वहां खाना खाने बाद अचानक बीमाड़ पड़ गये। तब घर के परीजनो ने आनन फानन मे बैकुण्ठपुर के निजी अस्पताल मे भर्ति कराया है जिसका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!