गोपालगंज के कुचायकोट से एक शिक्षक का हुआ अपहरण, थाने में प्राथमिकी दर्ज़
गोपालगंज में एक शिक्षक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपराधियों ने शिक्षक का अपहरण जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी गाजी गांव से किया है। घटना के बाद शिक्षक के परिजन दहशत में हैं। अपहृत युवक के पिता ने कुचायकोट थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं पुलिस अपहृत शिक्षक की सकुशल रिहाई के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपहृत शिक्षक के पिता उदय नारायण सिंह ने अपने द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में आरोप लगाया है की उनका 21 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार सिंह कुचायकोट प्रखंड के ही एक निजी विद्यालय में शिक्षक के पद पर है। घर से वह विद्यालय जाने की बात कहकर घर से निकला था। विद्यालय से घर लौटने की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद भी उसके बारे में कोई भी सुराग परिवार के लोगों को नहीं मिली। युवक के पिता ने पुत्र के विद्यालय में भी जाकर उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया। लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी। थककर उन्होंने घटना के संबंध में लिखित सूचना कुचायकोट थाने में दर्ज कराई। पिता के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।