गोपालगंज के सिधवलिया में यात्री बस एवं ट्रेक्टर ट्राली में भिड़न्त, बाल-बाल बचे यात्री
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के सुपौली गांव के समीप एनएच 28 पर एक गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली और यात्रियों से भरी बस में भिडन्त हो गयी। जिससे कुछ देर के लिए बस सवार यात्रीयो में अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि बस मालिक ने घटना के तुरंत बाद सभी यात्रियों को उतारकर दूसरे बस में बैठकर निर्धारित स्थल के लिए भेज दिया। दुर्घटना में किली भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
बताया गया कि गन्ना ट्राली पर लोड कर सुगर मिल में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ट्राली का बैरिंग फुट जाने से ट्राली असंतूलित हो गया। चालक ट्राली को सुपौली पंचायत भवन की किनारे खड़ा कर के ट्रेक्टर लेकर चला गया। वहीं कुहासा के कारण गोपालगंज से मोतिहारी जा रही यात्री बस गन्ने से भरी ट्राली से टकड़ा गयी। जिससे बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस हो गया और बस पर सवार यात्रीयों में अफरा-तफरी मच गयी। अभी बस पर सवार यात्री बस से उतरते तब तक पीछे से एक स्कार्पियो और बाद में एक ट्रक भी आपस में टकड़ा गयी। पुलिस ने बरहिमा मोड़ से वाहनों को वन वे कर यातायात जारी रखी। बाद में दूसरी बस से यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल के लिए भेजा गया।
वहीं सिधवलिया थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने बस पलटने और बस यात्रीयों के घायल होने से इंकार करते हुए बताया कि आधे घण्टे में स्थिति सामान्य कर ली गयी और बस में सवार यात्रीयो को दूसरे बस में कर उनके गंतब्य स्थल के लिए भेज दिया गया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई प्राथमिकी या सनहा दर्ज होने की सूचना नही है।