शिवहर समाहरणालय में रघुनाथ झा का आदम कद प्रतिमा लगाने का सीएम ने दिया निर्देश
शिवहर: शिवहर जिला के जनक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा का आदम कद प्रतिमा समाहरणालय परिसर मे लगाने का निर्देश जिला पदाधिकारी राजकुमार व बेलशंड विधायक राणा रणधीर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान की आग्रह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हेलीपैड के पास जिला पदाधिकारी राजकुमार को बुलाकर आदम कद प्रतिमा लगाने का निर्देश दिया है.आपको बताते चले कि 6 अक्टूबर 1994 को शिवहर जिला का निर्माण पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा के अथक प्रयास से किया गया था.
जिलापदाधिकारी राजकुमार ने प्रेसवार्ता बताया है कि इसके लिए 26 जनवरी को समाहरणालय परिसर में स्थल चयन किया जाएगा और शीघ्र ही शिवहर जिला के जनक रघुनाथ झा का आदम कद प्रतिमा का आधारशिला भी रखी जाएगी ओर उस प्रतिमा के बगल में उनकी जीवनी भी लिखा जाएगा ओर ऐसी भव्य प्रतिमा बनाया जाएगा जो पूरे बिहार प्रतिमा की चर्चा की जाएगी.