गोपालगंज

गोपालगंज के बैकुंठपुर में प्रखंड प्रमुख ने एफ सी आई गोदाम का किया जांच

गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर प्रखंड प्रमुख मीना देवी व प्रतिनिधि प्रदीप राय ने शुक्रवार को डिलरो की शिकायत पर बैकुण्ठपुर एफ सी आई गोदाम की जांच की। जांच के दौरान गोदाम में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई।

सर्वप्रथम जांच में पाया गया कि सरा हुआ चावल डिलरो को जबरन दिया जा रहा है। दूसरी तरफ सात बोरा चावल वजन किया गया तो पाया कि वजन मात्र 314 किलोग्राम है जबकी वजन 350 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए। प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप राय ने बताया कि गोदाम कालाबाजारी का मुख्य केंद्र बन गया है। गरीबों को मिलने वाला चावल अधिकारियों के मिलि भगत के कारण कालाबाजार में बेच दिया जाता है। इसका जीता जागता साबुत पुलिस प्रशासन द्वारा पकरा गया चावल है। सरकार एक तरफ जहां गरीबों के लिए योजनाएं बना रही है वहीं सरकारी बाबू लुट खसोट का अडा बना लिया है। समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाई गई तो बाध्य होकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा।

मौके पर बी डी सी सदस्य धर्मनाथ माली, हसन जान, छोटेलाल दास, मनोज कुमार, चन्देश्वर महतो सहित कई उपस्थित लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!