शिवहर

शिवहर पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हुआ भव्य स्वागत, किये गांव का भ्रमण

शिवहर-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बिहार का विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान शिवहर तरियानी प्रखंड अंतर्गत पंचायत सुरगाही में हेलीकॉप्टर से पहुंचे उन्होने सभा को संबोधित करते हुए कहां है कि अगले वर्ष के अंत तक बिजली कनेक्शन ऑन डिमांड किया जाएगा साथ ही सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और इसके लिए एक बार फिर 21 जनवरी 2018 को मानव श्रृंखला बनाकर नशाबंदी के समय बनाए गए मानव श्रृंखला के रिकॉर्ड को तोड़ना होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में ग्रामीण महिला एवं गांव के लोगों को बताया है कि दहेज मुक्त बिहार बनाने में महिलाएं से सहयोग चाहिए ओर आपलोग करें सहयोग ,हम एक नया बिहार देंगें.

मुख्यमंत्री ने जनसभा को बताया है कि हम विकास कार्यों को देखना चाहते हैं सुबे में कुछ कारणों से इन कार्यों में व्यवधान आया है कुछ मुखिया को लगा की उनके अधिकार छीने गए हैं जबकि वह गलतफहमी के शिकार हो गए हैं.विकास के लिए सत्ता का विकेंद्रीकरण जरूरी है हम हर पंचायत का विकास करना चाहते हैं यदि आप सात निश्चय योजना को देखोगे तो इसके तहत हर घर में नल का जल, हर घर तक पक्की गली और नाली ,हर घर में बिजली पहुंचाने पर कार्य हो रहे हैं, इसमें हमने ग्राम पंचायतों को शामिल किया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण जनता एवं उपस्थित सरकारी महकमा को बताया है कि “लोहिया ने की थी शौचालय की चिंता” जिन्होंने देश में शौचालय की आवश्यकताओं पर बल दिया था उन्होंने तत्कालीन पीएम नेहरू जी से भी बात की थी आज बिहार में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण का काम चल रहा है जो जन हित के लिए जरूरी है.

इससे पहले मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के द्वारा सुरगाही पंचायत में पहूंचे उन्हें जिला प्रशासन के तरफ से एसडीपीओ प्रतीश कुमार ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी मुख्यमंत्री सुरगाही गांव के वार्ड नंबर 3 में “हर घर नल का जल एवं गली नली योजनाओं” का उद्घघाटन किया.ओर पंचायत में घूम-घूमकर हर-घर नल का जल देखे.मुख्यमंत्री ने कई गली में स्वयं निरीक्षण कर आम लोगों से रूबरू हुए इसके बाद सभा स्थल के पास 243 करोड 72 लाख 45 हजार 144 रुपए का 52 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घघाटन किया है.उक्त कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री राणा रंधीर सिंह स्थानीय विधायक सुनीता सिंह चौहान, शिवहर विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन, जिला जदयू अध्यक्ष राम एकबाल राय क्रांति, जदयू के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, राणा रणधीर सिंह चौहान ने सभा को संबोधित किया है.

जिला पदाधिकारी राजकुमार ,पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ,उप विकास आयुक्त मोहम्मद वारिस खान, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद आफाक अहमद ,एसडीपीओ प्रीतीश कुमार, डीएसपी जगदानंद ठाकुर ,वरीय उपसमाहर्ता आलोक कुमार ,जिला योजना पदाधिकारी उमा शंकर पाल सहित जिले भर के प्रशासनिक महकामा मुख्यमंत्री की सुरक्षा कार्यक्रम में मुस्तैद थे.भाजपा जिला प्रतिनिधि ,स्थानिय मुखिया अयाज हुसैन उर्फ तारा जनप्रतिनिधि सहीत जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद स्व० मोहम्मद अनवारुल हक के पुत्र मोहम्मद आजम सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार सिंह सहीत मुख्यमंत्री को सुनने एवं देखने आए हजारों की संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद थे.रालोसपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह नगर अध्यक्ष अंशुमान नन्दन सिंह तरियानी प्रमुख मुन्नी सिंह लोजपा जिलाध्यक्ष विजय पाण्डेय भाजपा महामंत्री रामकृपाल शर्मा ने मंच को संबोधित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!