गोपालगंज

गोपालगंज में सात निश्चय योजना के तहत डिएम ने किया हर घर नल योजना का शिलान्यास

जिले के कटेया प्रखंड के पटखौली पंचायत अंतर्गत रैपुरा गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सोमवार को जिला पदाधिकारी गोपालगंज द्वारा हर घर नल योजना का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा बिहार में सात निश्चय योजना के तहत खुले में शौच मुक्त, वार्ड में गली-नली पक्कीकरण योजना एवं शुध्द पेयजल हेतु हर घर नल योजना का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को दहेज एवं बाल-विवाह पर रोक के लिये तत्पर रहने का आह्वान किया।

बतादें कि जिला परिषद गोपालगंज के उपाध्यक्ष अमित कुमार राय ने ओडीएफ पंचायत बैरिया में जाने के लिये पुल एवं बेलही मझवलिया पथ के निर्माण का मांग किया तो वहीं जिला परिषद सदस्य मुकुल राय ने रैपुरा में खेल मैदान एवं सोना नदी की सफाई की मांग की। इसके पूर्व जिला पदाधिकारी द्वारा ओडीएफ पंचायत बैरिया एवं पटखौली के मुखिया क्रमशः बृज बिहारी कुशवाहा एवं गायत्री देवी को शॉल देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी (हथुआ) प्रमोद कुमार राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे, अंचल पदाधिकारी अफजल हुसैन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्याम बहादुर सिंह, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मपाल ओझा, नगर के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि आनन्द मिश्र, मुखिया गौरी शंकर चौबे, मार्कन्डेश्वर पाण्डेय, आशुतोष दुबे, जितेन्द्र दुबे सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!