शिवहर

शिवहर में संविदा कर्मी संघ का अनिश्चित कालीन हड़ताल आज से शुरू

शिवहर-बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ जिला इकाई के छः सूत्री मांगों के समर्थन में जिला व प्रखण्ड स्तरके सभी पदाधिकारी,कर्मचारी, आशा,कुरियर,एम्बुलैंस चालक, ई एम टी,संजीवनी डाटा ऑपरेटर ने आज सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए डीपीसी सुनील कुमार व आरएनटीसीपी पवन ठाकुर ने बताया कि आज से हमलोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए.क्योंकि पिछली बार सरकार हमलोग का बहला-फुसलाकर व प्रलोभन देकर हमलोग से हड़ताल खत्म करवा दिया था लेकिन इसवार जबतक हमलोग का मांगे पूरी नही होता है तब तक हमलोग का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा

इनकी 6 प्रमुख मांगे इस प्रकार है
1.समान कार्य के बदले समान वेतन
2.अनुबंध अवधि की प्रक्रिया समाप्त करने हेतु
3.जिला स्वास्थ्य समिति अंतर्गत कार्यरत सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों के एच आर पॉलिसी बनाया जाए
4.अश्मिक मृत्यु के पश्च्यात अनुकम्पा का लाभ
5.जिला स्वास्थ्य समिती अंतर्गत सभी पदधिकारियो व कर्मचारियों के ई पी एफ कटौती करना सुनिचित किया जाए
6.आशा कार्यकर्ता कोरियर एम्बुलैंस चालक ईएमटी सनजीवनि डाटा ऑपरेटर का मानदेय सुनिचिय करते हुए एन एच एम कर्मी घोसित किया जाए.मोके पर संजीव कुमार,डीपीसी सुनील कुमार,आरएनटीसीपी कर्मी पवन ठाकुर,सिदार्थ रोशन,इंद्रमोहन दिवाकर,राधेश्याम पांडये,मृत्युजय कुमार, अजित कुमार मिश्रा समेत कई मौजूद थे.

इधर यक्ष्मा स्वास्थ्य केंद्र पर कई मरीज आये तो लेकिन खाली हाथ उनको लौटना पड़ा क्योंकी सभी कर्मी आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है इधर रोगियों को दवा नही मिलने से आक्रोश भी दिखे लेकिन बेबश थे क्योंकि सभी कर्मी हड़ताल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!