गोपालगंज

गोपालगंज के बैकुण्ठपुर में छात्र जदयू ने मनाया झूठे वादों का वार्षिकोत्सव

गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर के भाजपा विधायक मिथलेश तिवारी द्वारा 16 सितंबर को न्यूज़ के माध्यम से बैकुंठपुर के लोगो को बताया गया कि 03 दिसम्बर 2016 को 51 जोड़ी सामूहिक विवाह कराया जाएगा। आज साल लग गया लेकिन ऐसा कुछ कार्यक्रम नही हुआ तो इसपे छात्र जदयू ने बिरोध जताया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सौरभ दुबे ने किया। प्रदर्शनकारियों के आरोप था कि बैकुंठपुर के विधायक मिथलेश तिवारी उतने वादे कर नही रहे जितना कि मुकर जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की “वादा किया तो निभाना पड़ेगा नही तो बैकुण्ठपुर छोड़ कर जाना पडेगा”। छात्र अध्यक्ष सौरभ दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि डुमरिया को मुक्ति धाम बनाना, बैकुंठपुर को बैकुंठधाम बनाना, जिले में पासपोर्ट ऑफिस खोलवाने का वादा विधायक द्वारा किया गया था लेकिन एक भी काम धरातल पे नही हुआ।जीत के बाद जब विधायक प्रखंड कार्यालय पे भाषण दिए तो उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि बैकुण्ठपुर को भ्रस्टाचार मुक्त कर देंगे लेकिन श्रीमान ने बैकुण्ठपुर को भ्रस्टाचार से लिप्त कर दिया।

मौके पर जदयू के जिला संगठन सचिव अभय पांडेय, छात्र उपाध्यक्ष मनीष कौशिक, विक्की सिंह , छात्र महासचिव अमन सिंह ,पंचायत समिति सदस्य बिकु सिंह, कारण कुमार, राकेश कुमार, पवन पांडेय, टाइगर राजपूत, राजू साह, प्रिंस पांडेय, रवि कुमार संतोष चौहान, पंकज चौहान, दुर्गेश चौहान, पवन पांडेय, तारा चुहान, रोहित कुमार ,सुजीत कुमार, अभिषेक, राहुल, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, कुंदन सिंह, सुजीत कुमार, सुमंत सिंह, विकास सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!