गोपालगंज

गोपालगंज का सिधवलिया शुगर मिल में 29 नवंबर से चालू होगा पेराई सत्र

गोपालगंज जिला के सिधवलिया स्थिति भारत सुगर मिल्स में गन्ने की पेराई सत्र 2017 -18 इस बार 29 नवंबर से शुरू होगी। सत्र के दौरान इस बार 55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मिल का पेराई सत्र शुरू करने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। यह जानकारी देते हुए मिल के कार्यपालक अध्यक्ष बलवंत सिंह गरेवाल एवं कार्यपालक उपाध्यक्ष शशि केडिया ने बताया की पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही मिल में बिजली उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। यहां बगास से प्रतिदिन 15 से 18 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है।

भारत सुगर मिल्स के जीएम ने बताया कि बाढ़ के कारण आठ से दस लाख क्विंटल गन्ने की फसल की क्षति हो चुकी है। वही कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी अभी भी जमा रहने से किसान शरद कालीन गन्ने की बावग नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मिल को नॉन स्टॉप तरीके से चलाने की तैयारी की जा रही है। गन्ना किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए चालान की व्यवस्था बेहतरीन तरीके से की गई है। मिल से पर्ची कटने की जानकारी किसानों को एसएमएस के जरिए उनके मोबाइल पर भी भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि मिल के आरक्षित तथा अनारक्षित क्षेत्रों में गन्ना तौल केंद्र खोला जा रहा है। जहां मिल के कर्मी भी 24 घंटे गन्ना तौल केंद्र पर तैनात रहेंगे। एजीएम शशि केडिया ने बताया कि बाढ़ से जिले के पूर्वांचल में छह दर्जन से अधिक सड़कें ध्वस्त हो चुकी है। ऐसी स्थिति में किसानों को मिल या फिर गन्ना तौल केंद्र तक गन्ने की ढूलाई करने में परेशानी खड़ी हो सकती है तथा इसका असर मिल के परिचालन पर भी पड़ सकता है। उन्होंने डीएम से कारगर कदम उठाने की मांग की है।

One thought on “गोपालगंज का सिधवलिया शुगर मिल में 29 नवंबर से चालू होगा पेराई सत्र

  • vishal kumar

    ya mil bhut polusan phiailati hai sarkar es pa dhayan nhi dati hai jab mil chalta hai to log nhi chalta hai

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!