शिवहर

शिवहर में निगरानी टीम ने दस हजार के साथ ट्रेज़री के सहायक अकाउंटेंट को किया गिरफ्तार

शिवहर: निगरानी अंवेषण ब्यूरो की टीम ने शिवहर ट्रेजरी से नगद ₹10,000 के साथ सहायक अकाउंटेंट रामप्रवेश चौधरी को गिरफ्तार कर पटना ले गई है.पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने इस घटना क्रम की पुष्टि करते हुए बताया है कि तरियानी प्रखंड के स्वर्गीय जगदीश सिंह के पुत्र रिटायर्ड शिक्षक अवधेश कुमार सिंह के द्वारा पेंशन का रुपया लेने के लिए ट्रेज़री में सहायक अकाउंटेंट रामप्रवेश चौधरी ने आनाकानी करते हुए काफी चक्कर कटाने के बाद ₹10,000 की रिश्वत की मांग की थी.इस बाबत अवधेश कुमार सिंह ने निगरानी के अंवेषण ब्यूरो के समक्ष शिकायत कर कानूनी कार्रवाई करने की अनुरोध किया था.आज गुरुवार को कार्यालय जैसे ही खुला वैसे ही निगरानी के DSP गोपाल पासवान के नेतृत्व में छापेमारी की गई नगद ₹10,000 के साथ ट्रेजरी के सहायक अकाउंटेंट रामप्रवेश चौधरी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.गौरतलब हो की रिटायर्ड शिक्षक अवधेश कुमार सिंह का सेवानिवृत्त का पेंशन 5 लाख 69 हजार रूपये का निकासी का मामला था.

इस बाबत रिटायर शिक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि 30 नवंबर 2016 को सेवानिवृत्त हुए थे मेरा पेंशन का भुगतान को लेकर सहायक एकाउंटेट ट्रेज़री के पास काफी चक्कर लगाया बाद में ₹12000 पर पैसा निकासी के लिए तिथि तय हुई आज ₹10,000 देते हुए निगरानी ने दबोचकर पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत कर वस्तु स्थिति की जानकारी देते हुए पटना ले गई है.छापेमारी टीम में DSP निगरानी अन्वेषण ब्यूरो इंचार्ज गोपाल प्रसाद इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडे इंस्पेक्टर भीम सिंह सहित कई निगरानी ब्यूरो के टीम थे.इस छापेमारी से सरकारी महकमों में हलचल मच गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!