गोपालगंज

गोपालगंज में हाईकोर्ट के फैसले से नियोजित शिक्षकों में खुशी की लहर, मनाया जश्न

पिछले चार वर्षों से नियोजित शिक्षकों के ‘समान काम के बदले सामान वेतन’ की मांग पर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले पर टीचरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। गोपालगंज में जगह-जगह शिक्षकों ने जमकर जश्न मनाया।

गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा दुबौली बाजार स्थित संकुल संसाधन केंद्र पर होली जैसा नजारा दिखा। जहां शिक्षकों ने एक दूसरे के चेहरे पर रंग-गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। वही शिक्षकों ने राज्य सरकार और न्यायपालिका के प्रति भी अपनी तरफ से आभार प्रकट किया। संकुल समन्वयक मुन्ना प्रसाद और वरिष्ठ शिक्षक आरपी सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने मिठाइयां बांटी। शिक्षकों ने कहा कि देर से ही सही लेकिन फैसला सही समय पर सही साबित हुआ। इससे संविदा पर बहाल हुए लाखों शिक्षकों को फायदा मिलेगा। वहीं परिवर्तनकारी शिक्षक संघ व नियोजित शिक्षक संघ के सदस्यों ने भी इस निर्णय पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है। शिक्षकों ने विक्ट्री निशान दिखा कर अपनी जीत का संकेत दिया।

गोपालगंज जिला के भोरे प्रखंड में भी समान काम के बदले समान वेतन की शिक्षको की बहुप्रतीक्षित मांग पर हाईकोर्ट के फैसले से शिक्षको मे हर्ष की लहर दौड़ गई। शिक्षको ने एक दूसरे को बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया। शिक्षक नेता व हथुआ अनुमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार द्विवेदी ने इस फैसले को शिक्षको के संघर्ष की जीत करार देते हुए कहा कि शिक्षक हमेशा अपनी वाजिब मांग को लेकर सरकार से सड़क से लेकर सदन तक न्याय के लिए गुहार लगाते रहे आखिरकार हाईकोर्ट ने उस पर मुहर लगा दी। हाईकोर्ट का यह फैसला असल मे शिक्षको के लंबे संघर्ष व न्याय की जीत है। वही शिक्षको में एक दूजे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का ईजहार किया व गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!