गोपालगंज

गोपालगंज में सारण कमिश्नर ने वोटर लिस्ट का किया जांच, शुन्य आवेदन वाले बीएलओ पर होगी कारवाई

गोपालगंज जिले में आज सोमवार को सारण कमिश्नर नर्मेदेश्वर लाल ने निर्वाचक सूची की तैयारियों का जायजा लिया। इसके लिए उन्होंने सभी राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों के नेताओ के साथ बैठक भी किया। उन्होंने दलों से सभी मतदान केन्द्रों पर एक बूथ लेवल एजेंट का नियुक्ति करने का अनुरोध किया व निर्वाचक सूची के लिए अभी तक जो बीएलओ ने एक भी आवेदन नही जमा कराया है उनपर कारवाई करने की बात भी कही।

बैठक के दौरान कमिश्नर ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक पदाधिकारी से महिलाओ व युवा निर्वाचक को सूची में शामिल करने पर जोर दिया। समाज के गरीब व वंचितों को भी निर्वाचक बनाने को कहा। उन्होंने बाते की स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव में अच्छा व त्रुटिपूर्ण निर्वाचक सूची की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होता है।

वहीँ बैठक के दौरान जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा की निर्वाचक सूची के स्वास्थ्य सुधार तथा युवा निबंधन, निर्वाचक लिंगानुपात में सुधार व ई.पी अनुपात ठीक करने की अति आवश्यकता है। शुन्य आवेदन जमा करने वाले बी एल ओ पर कारवाई व अच्छा कार्य करने वाले बी एल ओ को पुरष्कृत करने की बात कहा।

बैठक में उप निर्वाचक पदाधिकारी बिमल कुमार, अवर निर्वाचक पदाधिकारी जावेद एकबाल एवं एकलाख अंसारी, नजारत उप समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा, विशेष कार्य पदाधिकारी डी पी शाही, अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज व हथुआ के अतिरिक्त सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!